News & Events


संत चावरा नेशनल अकादमी में हुआ नया सत्र प्रारम्भ

संत चावरा नेशनल अकादमी में 1 अप्रैल को नया अकादमी सत्र प्रारम्भ हुआ । सत्र का प्रारम्भ शाला के प्राचार्य फादर डॉ थॉमस , प्रबंधक फादर केल्विन , मैनेजर फादर जॉनसन , उपप्राचार्य सिस्टर गिफ्टी के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
सत्र के प्रथम दिवस कक्षा नर्सरी से नवमीं तथा ग्यारहवीं के छात्र - छात्राओं के लिए रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों के द्वारा दी गई। छोटे - छोटे बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सिनेमैटिक डांस ने सबका मन मोह लिया।
नए सत्र के प्रारंभ में सन साइन कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों के द्वारा स्केटिंग तथा कराटे का अदभुत प्रदर्शन किया गया जिसकी सभी ने सराहना की।
विद्यालय के मैनेजर फादर जॉनसन के द्वारा सभी छात्र - छात्राओं के लिए स्वागतीय भाषण देकर सभी का अभिनंदन किया गया। अंत में आभार शाला सचिव मास्टर अभिनव यादव के द्वारा किया गया।

विद्यालय में विगत 15 दिनों से चल रहे सन साइन कैम्प सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है जिसमें बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहैं हैं और बच्चों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है।
कैम्प में बच्चे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहें हैं।

कैम्प में बच्चे नृत्य , कराटे , स्केटिंग , क्रिकेट , बैटमिंटन , आर्ट & क्राफ्ट आदि विभिन्न गतिविधियों में अपनी सहभागिता दे रहें हैं ।
कैम्प में बच्चों की लगातार बढ़ती संख्या कैम्प की सार्थकता का प्रतीक है।